- पीएम आवास योजना में राशि स्वीकृत करवाने के एवज में मांगी थी रिश्वत
- हनुमानगढ़ एसीबी ने श्रीगंगानगर जिले में की ट्रैप की कार्रवाई
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी हनुमानगढ़ ईकाई ने शनिवार को पड़ोसी जिले श्रीगंगानगर की पंचायत समिति सूरतगढ़ की एक ग्राम पंचायत के प्रशासक (सरपंच) को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी की ओर से परिवादी से बारह हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग की गई थी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी चौकी हनुमानगढ़ को एक शिकायत इस आशय की मिली कि श्रीगंगानगर जिले की पंचायत समिति सूरतगढ़ की ग्राम पंचायत मोकलसर के प्रशासक गणेशाराम गोदारा की ओर से परिवादी से उसके पिता के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि स्वीकृत करवाने के एवज में बारह हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है। इस पर एसीबी के उपमहानिरीक्षक पुलिस राजेश सिह के सुपरविजन में एसीबी हनुमानगढ़ की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधा पालावत के नेतृत्व में शनिवार को पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी गणेशाराम गोदारा को दस हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ट्रैप के बाद एसीबी टीम ने मौके पर कागजी कार्रवाई की। एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
दस हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा ग्राम पंचायत प्रशासक (सरपंच)

Leave a Reply