हत्या का आरोप, शव उठाने से इन्कार

हत्या का आरोप, शव उठाने से इन्कार
  • मृतक की पत्नी ने ग्रामीणों के साथ जिला चिकित्सालय के मोर्चरी कक्ष के बाहर लगाया धरना
  • मृतक के पिता-माता और बहनों की गिरफ्तारी की मांग
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    पीलीबंगा थाना क्षेत्र के गांव जाखड़ांवाली की एक महिला ने जमीन विवाद में सास, ससुर, ननदों पर पति की हत्या का आरोप लगाते हुए टाउन स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय के मोर्चरी कक्ष में दो दिन से रखा शव उठाने से इन्कार करते हुए शनिवार को ग्रामीणों के साथ मोर्चरी कक्ष के बाहर धरना लगा दिया। कीटनाशक पिलाकर पति की हत्या का आरोप लगाने वाली महिला ने पीलीबंगा पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज कर मृतक के पिता-माता और बहनों की गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही जाखड़ांवाली चौकी प्रभारी को हटाने की मांग की। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने धरना दे रहे ग्रामीणों से वार्ता कर समझाइश के प्रयास किए। प्रमिला पत्नी पवन कुमार जाट निवासी जाखड़ांवाली तहसील पीलीबंगा ने बताया कि वह गांव जाखड़ांवाली में खेत में ढाणी में रहती है। उसका पति पवन अपने पिता का इकलौता पुत्र था। बावजूद इसके उसके ससुर इमीचन्द, सास सावित्री, ननद रानी व मनीषा उसके पति व उसके साथ झगड़ा करते रहते। 18 मई को दिन में इन सभी ने मिलकर उसके पति, उससे व उसकी पुत्री आरुषि के साथ मारपीट की। इस संबंध में अगले दिन 19 मई को उसके घर पंचायत हुई। पंचायत में उसके मामा का लड़का अनिल, पिता सत्यनारायण, रूपराम आदि मौजूद थे। पंचायत में उसके ससुर ने उसे व उसके पति को 5 बीघा कृषि भूमि व दो दुकानें देने की बात की। उसके अगले दिन उसकी ननद उरमा व उसके पति मनोज ने आकर उसके ससुर के साथ मिलकर उक्त जमीन व दुकानें देने से मना कर दिया। 22 मई की दोपहर में उसका पति पवन कुमार खेत में पानी लगाने गया। उसके ससुर इमीचन्द, सास सावित्री देवी, ननद रानी खेत में गए व उसके पति को पकड़कर ढागी में बने कच्चे कमरे में ले गए व मारपीट करने लगे। शोर सुनकर वह व उसकी पुत्री आरूषि कमरे में गए तो देखा कि उसकी ननद मनीषा कीटनाशक दवा की बोतल लेकर आई। ससुर इमीचन्द व सास सावित्री ने उसके पति के दोनों हाथ पकड़ लिए। ननद मनीषा व रानी ने उसके पति को जबरदस्ती कीटनाशक दवा पिला दी। उसने व उसकी पुत्री आरूषि ने छुड़ाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट की। कीटनाशक दवा के असर से उसके पति की तबियत बिगड़ने लगी। इस पर उसके ससुर वगैरा उसके पति को हनुमानगढ़ के अस्पताल ले गए। वह साथ जाने लगी तो उसे साथ नहीं जाने दिया। इसके बाद उसने इस घटना की सूचना अपने भाई विजयपाल को दी। जब तक उसका भाई विजयपाल हनुमानगढ़ के हिसारिया हॉस्पिटल पहुंचा तब तक उसके पति की मृत्यु हो चुकी थी। प्रमिला ने आरोप लगाया कि उसके ससुर इमीचन्द, सास सावित्री, ननद रानी व मनीषा ने मिलकर उसके पति को जबरदस्ती कीटनाशक दवा पिलाकर उसके पति की हत्या कर दी। प्रमिला ने मांग की कि उसके ससुर-सास व ननदों के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाए। कार्रवाई होने तक शव नहीं उठाने की चेतावनी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.