14 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्तीर्ण
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। गांव जोड़कियां के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का कक्षा 12वीं कला संकाय का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। विद्यालय के कुल 41 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। 14 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्तीर्ण रहे। विद्यालय की 28 में से 23 बालिकाएं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त करने के लिए पात्र हुई हैं। विद्यालय में 37 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी जबकि 4 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। टॉपर्स विद्यार्थियों में शामिल प्रियंका ने 97.20 प्रतिशत, निशा ने 97.20 प्रतिशत, देवेंद्र ने 96 प्रतिशत, रविंद्र ने 96 प्रतिशत, आरती ने 96 प्रतिशत, सरोज ने 95.40 प्रतिशत, पूजा ने 94.80 प्रतिशत, पूजा रानी ने 94.40 प्रतिशत, निधि ने 92.40 प्रतिशत, पूनम ने 92.20 प्रतिशत, संदीप ने 91.6 प्रतिशत, कोमल ने 90.80 प्रतिशत व प्रदीप ने 90.40 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। विद्यालय की इस उपलब्धि पर शाला परिवार के स्टाफ सदस्यों, प्रधानाचार्य पवन कौशिक, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीमा भल्ला ने शुक्रवार को विद्यालय पहुंचकर विद्यार्थियों, अभिभावकों को बधाई दी। होनहार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को माला व राजस्थानी साफा पहनाकर उनकी हौसला अफजाई की। इस मौके पर प्राध्यापक मनीष सिंगला, अध्यापक शौकत अली, शीशपाल, मनीष कुमार, निर्मला तरड़, सरोज शर्मा, हेतराम चालिया, संदीप चालिया, भीमसेन, मनोज, रामसिंह बिस्सू आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply