अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 1 किलो 668 ग्राम हेरोइन और ड्रोन बरामद

अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 1 किलो 668 ग्राम हेरोइन और ड्रोन बरामद

बीएसएफ व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

  • सीमा सन्देश# अनूपगढ़। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ और अनूपगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को लावारिश हालत में एक ड्रोन और 1 किलो 668 ग्राम हेरोइन बरामद की है। यह कार्यवाही कैलाश व शेरपुरा पोस्ट के बीच हुई। हेरोइन की कीमत 8 करोड़ 34 लाख रुपए आंकी गई है। एसपी गौरव यादव ने बताया कि ‘आॅपरेशन सीमा-संकल्प’ के तहत बड़ी सफलता मिली है। बीएसएफ अधिकारी भरत कुमार राठी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक कैलाश और शेरपुरा पोस्ट के बीच लावारिस ड्रोन और हेरोइन की सूचना अनूपगढ़ पुलिस को दी गई जिस पर थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लावारिस हालत में पड़ी 1 किलो 668 ग्राम अवैध हेरोइन और एक ड्रोन बरामद किया है। इस मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत होता है कि यह अवैध हेरोइन संभवत: अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार पाकिस्तान से स्थानीय तस्करों द्वारा मंगवाई गई थी। हालांकि, सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार कड़ी निगरानी के कारण तस्कर इसे ले जाने में असफल रहे। हालांकि पुलिस और बीएसएफ द्वारा सर्च अभियान भी चलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.