सीमा सन्देश # श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर रेलवे स्टेशन के पास बीती रात युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। शव क्षत-विक्षत हालत में था। पुलिस को आशंका है कि युवक की मौत ट्रेन से कटने से हुई। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर घटना की जांच शुरू की। जांच के दौरान शव के पास एक मोटरसाइकिल मिली, जिसका नंबर फख 13 रद 1310 है। इसी के आधार पर युवक की पहचान की गई। मृतक की शिनाख्त श्रीकरणपुर के गांव 32 एच निवासी गगन नायक के रूप में हुई है। शव के पास से एक मोबाइल फोन और शराब की बोतल भी मिली है।
शव को श्रीकरणपुर के राजकीय अस्पताल की मॉच्युर्री में रखवाया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा। यह भी जांच की जा रही है कि मृतक किसी मानसिक तनाव में था या नहीं। लोगों का कहना है कि यह इलाका सुनसान रहता है, जहां नशेड़ी और असामाजिक तत्वों की आवाजाही रहती है। कुछ लोगों ने बताया कि रात को ट्रेन की तेज आवाज के साथ कुछ हलचल महसूस हुई थी, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि ऐसा हादसा हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच जारी है।
श्रीगंगानगर में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव:पटरियों के पास मिली बाइक, गाड़ी के नंबर से हुई पहचान

Leave a Reply