सीमा सन्देश # श्रीगंगनागर। श्रीगंगानगर जिले में गंगनहर में घटती पानी की आपूर्ति से नाराज किसानों के लिए राहत की खबर है। पिछले दिनों से नहर में हो रही कम पानी की आपूर्ति को लेकर जिलेभर के किसानों में गुस्सा था। जिसके बाद गंगनहर में अब पानी की मात्रा बढाई गई है। इससे किसानों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। कल दिनभर पानी की आवक में उतार-चढ़ाव रहा। दोपहर तक खखां हैड पर पानी घटकर 1400 क्यूसेक रह गया था। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई थी। शाम तक जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने पंजाब के अधिकारियों से बात की। इसके बाद पानी की आवक बढ़कर 1718 क्यूसेक हो गई।
इसी बीच संयुक्त किसान मोर्चा के शिष्टमंडल ने जिला कलेक्टर, जल संसाधन विभाग और पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। बैठक में तय हुआ कि गंगनहर में तय हिस्से के अनुसार पानी की आपूर्ति की जाएगी। पंजाब और राजस्थान में नहरों से पानी चोरी रोकी जाएगी। सिंचाई से जुड़ी समस्याओं पर विशेष बैठक होगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मुआवजा दिलाया जाएगा।
इन सहमतियों के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने आज होने वाला चक्का जाम स्थगित कर दिया। यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक नेशनल हाईवे पर प्रस्तावित था। किसानों ने प्रशासन को एक सप्ताह का समय दिया है। चेतावनी दी कि तय समय में समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन किया जाएगा। किसानों ने कहा कि खेतों के लिए पूरी मात्रा में पानी और बीमा योजना का लाभ नहीं मिला, तो वे मजबूती से संघर्ष करेंगे।
गंगनहर में पानी की मात्रा बढ़ने से किसानों को राहत:नहर में चल रहा 1750 क्यूसेक पानी, किसानों ने चक्काजाम किया स्थगित

Leave a Reply