अनियमित पेयजल आपूर्ति के चलते आमजन के सब्र ने दिया जवाब

अनियमित पेयजल आपूर्ति के चलते आमजन के सब्र ने दिया जवाब

सीमा सन्देश # नोहर । कस्बे के विभिन्न वार्डांे में पिछले लम्बे समय से हो रही अनियमित पेयजल आपूर्ति के विरोध में गुरुवार को नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साये नागरिकों ने यहां जलदाय विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर धरना लगाया। कांग्रेसी नेता महबूब आईतान के नेतृत्व में अनेक वार्डों के नागरिक नारेबाजी करते हुए जलदाय विभाग पहुंचे। जहां नागरिकों ने धरना लगाकर प्रदर्शन कर सरकार व विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर सभा भी आयोजित कि गई। करीब तीन घंटे तक चले धरना-प्रदर्शन के बाद जलदाय विभाग के सहायक अभियंता विक्रांत के साथ हुई वार्ता के बाद धरना समाप्त किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुये महबूब आईतान ने बताया कि कस्बे के अनेक वार्डों में लम्बे समय से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह गड़बड़ाई हुई है। अनेक वार्डों में तीन से चार दिनों तक पेयजल सप्लाई नही होती। इस भंयकर गर्मी में नागरिक महंगे दामों पर पानी के टेंकर मंगवाने को मजबूर है। उन्होंने बताया कि अनेक स्थानों पर पेयजल वितरण के समय को लेकर भी लोगों में रौष है। आईतान के अनुसार अनेक स्थानों पर दूषित पेयजल की शिकायते भी लगातार मिल रही है। धरना व प्रदर्शन में महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.