रीको एरिया में संदिग्ध यूरिया के 1352 बैग जब्त

रीको एरिया में संदिग्ध यूरिया के 1352 बैग जब्त

सीमा सन्देश # हनुमानगढ़ । कृषि विभाग की टीम ने गुरुवार शाम रिको इंडस्ट्रियल एरिया फेज-एक स्थित एसएस ब्लो केमिकल लिमिटेड औद्योगिक इकाई पर छापेमारी करते हुए संदिग्ध यूरिया के 1352 बैग जब्त किए है। जब्त किए गए यूरिया बैग औद्योगिक उपयोग हेतु अंकित थे, जिनकी गुणवत्ता पर संदेह जताया गया है। संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में कृषि अधिकारी (मिशन) एवं उर्वरक निरीक्षक कुलवंत सिंह तथा सहायक निदेशक कृषि डॉ. संजीव कुमार शामिल रहे। अधिकारियों ने शाम चार बजे संबंधित औद्योगिक इकाई पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इकाई के निदेशक गौरव खड़गावत मौजूद थे। अधिकारियों को प्लॉट नम्बर ई-1 बी स्थित एक गोदाम में 490 बैग (प्रत्येक 45 किलोग्राम) पर टेक्निकल ग्रेड यूरिया फॉर इंडस्ट्रियल यूज ओनली तथा 862 बैग (प्रत्येक 50 किलोग्राम) पर टेक्निकल ग्रेड यूरिया नाइट्रोजन 46 प्रतिशत, यूरिया फॉर इंडस्ट्रियल यूज ओनली अंकित यूरिया मिला। कुलवंत सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के उल्लंघन का प्रतीत होता है। इसलिए संबंधित इकाई को नोटिस जारी कर सभी संदिग्ध बैग जब्त किए गए। गुणवत्ता परीक्षण हेतु निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार यूरिया के चार नमूने भी लिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.