सीमा सन्देश # हनुमानगढ़ । जिला कलक्टर कानाराम की अध्यक्षता में गुरुवार को कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की योजनाओं की प्रगति समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक की शुरूआत में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। सहायक निदेशक डॉ. संजीव कुमार को प्रकरणों का समय पर निस्तारण नहीं करने पर नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए। जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से पोर्टल की मॉनिटरिंग करें और प्रकरणों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने डीएपी और यूरिया की मांग को गत वर्ष की तुलना में बढ़ाकर भिजवाने के निर्देश दिए। बीटी कपास बर्निंग से फसल को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी कर प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश भी दिए गए। पिछले दिनों रावतसर में पकड़े गई नकली डीएपी के प्रकरण में डीआईजी स्टाम्प की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर दुबारा जांच करने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने कहा कि फोरामेन टेप योजना के लक्ष्यों में 10 से 15 प्रतिशत बढ़ोतरी की जाए तथा 1 से 15 जून के बीच योजना को धरातल पर उतारा जाए। सभी कंपनियों से क्षेत्रवार लक्ष्य तय कर कृषि पर्यवेक्षकों द्वारा किसानों को प्रेरित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।
लापरवाही बरतने पर कृषि सहायक निदेशक को नोटिस

Leave a Reply