लाखों रुपये की चोरी प्रकरण में सादुलशहर व श्रीकरणपुर क्षेत्र से दो युवक गिरफ्तार

लाखों रुपये की चोरी प्रकरण में सादुलशहर व श्रीकरणपुर क्षेत्र से दो युवक गिरफ्तार

सीमा सन्देश # सादुलशहर सादुलशहर क्षेत्र के नजदीक पंजाब के सरवर खुइया पुलिस थाना क्षेत्र में 13 मई को दिन-दिहाडे एक मकान में हुई लाखों रूपए की चोरी प्रकरण में सरवर खुइया पुलिस ने सादुलशहर के वार्ड नंबर 17 से एक युवक को गिरफ्तार किया। वहीं दूसरा आरोपी इसका साथी करणपुर क्षेत्र का है। एसएचओ परमजीत सिंह ने बताया कि इस संबंध में थाना क्षेत्र के गांव जंडवाला हनुमंता निवासी पृथ्वीराज पुत्र श्रीराम ने 13 मई को मुकदमा दर्ज करवाया था। इसमें उल्लेख किया गया था कि शाम करीब चार बजे बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्ति घर में घुसे। करीब सात-आठ लाख रूपए के सोने-चांदी के जेवर एवं अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तथा आसपास सबूत आदि एकत्रित कर सादुलशहर के वार्ड नंबर 17 निवासी विजय कुमार पुत्र हंसराज एवं करणपुर के गांव नौ एफ ए मांझीवाला निवासी कुलदीप कुमार मनोहरलाल को गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ परमजीत सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया गया। इस अवधि के दौरान चुराए गए जेवर आदि भी बरामद किए गए हैं। अन्य चोरियों एवं वारदातों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। एसएचओ परमजीत सिंह ने यह भी बताया कि इस चोरी प्रकरण के खुलासे में घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में मिले फुटेज कारगर सिध हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.