- पीएसडब्ल्यू टास्क फोर्स, बाल श्रम टास्क फोर्स व सतर्कता समिति की बैठक
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जिला कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदीलाल मीना की अध्यक्षता में विभाग से संबंधित तीन बैठकें हुर्इं। पीएसडब्ल्यू टास्क फोर्स की बैठक में एडीएम ने प्राइवेट सैस कलेक्शन को बढ़ाने, निर्माणाधीन बड़े भवनों से सैस कलेक्शन के लिए निर्देशित किया। इसके बाद हुई बाल श्रम टास्क फोर्स की बैठक में एडीएम ने ड्रॉप आउट बच्चों के बाल श्रम नहीं करने की जांच कर अवगत करवाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। सतर्कता समिति की बैठक में भी विशेष कार्रवाई के निर्देश एडीएम ने अधिकारियों को दिए। इसके अतिरिक्त हीटवेव को देखते हुए सीएमएचओ को निर्देशित किया कि र्इंट भट्ठों पर ओआरएस व आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। श्रम विभाग की तरफ से विशेष टीम बनाकर भट्ठों पर जांच की जाए कि वहां पर पेयजल, छाया की व्यवस्था है या नहीं। गर्भवती महिलाओं का रिकॉर्ड अपडेट करवाने के निर्देश भी एडीएम की ओर से दिए गए। बैठक में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल, बाल श्रम कल्याण अधिकारी देवेन्द्र मोदी सहित शिक्षा, चिकित्सा विभाग से अधिकारी व र्इंट भट्ठा यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
भट्ठों पर ओआरएस व आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश

Leave a Reply