छह वर्षां से अधर में लटक रहा सड़क का निर्माण कार्य

छह वर्षां से अधर में लटक रहा सड़क का निर्माण कार्य
  • कॉलोनीवासियों में आक्रोश, प्रशासन से लगाई गुहार
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    जंक्शन में वार्ड 48, बाबा विचित्र सिंह कॉलोनी में पिछले छह वर्षांे सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटक रहा है। केवल पत्थर और ब्लास्ट डालकर कार्य अधूरा छोड़ने से कॉलोनीवासी परेशान हैं। बुधवार को कॉलोनी के निवासी यह समस्या लेकर नगर परिषद प्रशासक-एडीएम से मिले और अधूरी पड़ी सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाने की मांग की। कॉलोनी के निवासी जगनन्दन सिंह के अनुसार वार्ड 48 में सड़क निर्माण का कार्य लगभग छह वर्ष पूर्व शुरू किया गया था, लेकिन केवल पत्थर और ब्लास्ट डालकर कार्य अधूरा छोड़ दिया गया। इसके बाद से आज तक कोई प्रगति नहीं हुई है। प्रेम पेशवानी के अनुसार सड़क की दुर्दशा के कारण आए दिन स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विशेष रूप से बारिश के मौसम में कीचड़ और जलभराव के चलते आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है। कॉलोनी के छोटे बच्चों और बुजुर्गांे को आने-जाने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। टूटी-फूटी सड़कें और बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटना का कारण बनते जा रहे हैं। कॉलोनीवासियों के अनुसार यह कॉलोनी नगर परिषद से स्वीकृत है तथा ब्राह्य और आन्तरिक विकास शुल्क भी नियमानुसार जमा करवाया जा चुका है। इसके बावजूद छह वर्षांे से सड़क निर्माण की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। कॉलोनीवासियों के अनुसार उन्होंने इस संबंध में 27 मार्च को प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपा था, जिसे जिला कलक्टर को अग्रेषित किया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कॉलोनीवासियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। इस मौके पर राहुल मिश्रा, सचिन अरोड़ा, हेमंत कुमार, अशोक कुमार, जुगल सोनी, जगदीश कौशिक सहित कई अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.