- एफएसएल और एमओबी टीम ने जुटाए सबूत, जांच में जुटी पुलिस
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। टाउन थाना क्षेत्र के गांव 26 एसएसडब्ल्यू में बुधवार सुबह सड़क किनारे बने पक्के खाले में खून से लथपथ अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के सिर व पेट पर किसी धारदार हथियार की चोट का निशान है। मौके पर काफी खून बिखरा हुआ था। प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका के चलते एफएसएल व एमओबी टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मोर्चरी कक्ष में रखवाया। टाउन थाना पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह दूरभाष के जरिए किसी ग्रामीण ने सूचना दी कि गांव 26 एसएसडब्ल्यू में भभूता सिद्ध मंदिर के पास सड़क किनारे पक्के खाले में अज्ञात व्यक्ति का रक्तरंजित शव पड़ा है। सूचना मिलने पर सीओ सिटी मीनाक्षी, टाउन थाना प्रभारी सुभाष कच्छावा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एफएसएल व एमओबी टीम को मौके पर बुलाकर सबूत एकत्रित किए। उधर, शव मिलने की सूचना मिलने पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों से मृतक के बारे में पूछताछ की लेकिन किसी ने उसकी पहचान नहीं की। पुलिस के अनुसार करीब 35-40 वर्षीय अज्ञात मृतक के सिर व पेट पर धारदार हथियार से चोट लगी हुई है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल शव को राजकीय जिला चिकित्सालय के मोर्चरी कक्ष में रखवा मर्ग दर्ज की गई है। मृतक की शिनाख्त के प्रयासों के साथ पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
सड़क किनारे पक्के खाले में मिला खून से लथपथ युवक का शव

Leave a Reply