आपरेशन सिंदूर के बाद मां करणी की भूमि में होगी पीएम की पहली सभा

आपरेशन सिंदूर के बाद मां करणी की भूमि में होगी पीएम की पहली सभा
  • प्रधानमंत्री की बीकानेर में होने वाली आमसभा को लेकर बैठक
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 22 मई को बीकानेर में प्रस्तावित आमसभा को लेकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में पार्टी की जिला स्तरीय बैठक हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य वक्ता विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप धनकड़ ने बताया कि आॅपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार 22 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीकानेर आ रहे हैं। वे देशनोक माता के दर्शन करेंगे। इसके बाद रेलवे के सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात बीकानेर के पलाना गांव में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व आम जनता शामिल होगी। धनकड़ ने कहा कि गत 22 अप्रैल की आतंकवादी घटना के बाद देश में आतंकवाद के खिलाफ प्रचंड गुस्सा था। इसके बाद प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा था कि इस आतंकवादी घटना का कई गुना बदला लिया जाएगा और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की सेना ने यह कर दिखाया। देश की सेना ने पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकाने पूरी तरह तबाह कर दिए और पाकिस्तान के तमाम ड्रोन मार गिराए। धनकड़ ने कहा कि आॅपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री ने मां करणी की भूमि को पहली सभा के लिए चुना है। यह हम सबके लिए गर्व का बात है। आमजन और कार्यकर्ताओं में इस सभा को लेकर उत्साह का माहौल है। उन्होंने कहा कि इस दौरान देश के सौ से अधिक स्थानों पर रेलवे स्टेशनों का सुदृढ़ीकरण कार्यांे का लोकार्पण होगा। देशभर की जनता बीकानेर से होने वाले इसे कार्यक्रम की साक्षी बनेगी। उन्होंने हनुमानगढ़ के जिले के सभी कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में बीकानेर में होने वाली प्रधानमंत्री की आमसभा में शामिल होने का आह्वान किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश मंत्री विजेन्द्र पूनिया, जिला प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष काशीराम गोदारा, भाजपा नेता अमित सहू, पूर्व विधायक धर्मंेद्र मोची, नगर मण्डल अध्यक्ष प्रकाश तंवर सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.