- दिलावर ने कैंसर केयर सोसायटी का पोस्टर रिलीज किया
श्रीगंगानगर (सीमा सन्देश)। शिक्षा मदन दिलावर ने रविवार रात जन सेवा हॉस्पिटल का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को सराहा और रोगियों को मिल रही सुविधाओं को अनुकरणीय बताया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन के लिए पॉलीथिन बहुत खतरनाक है। इससे बचा जाना चाहिए। गंदगी को कभी अपना दोस्त न बनने दें। गंदगी सभी बीमारियों की जड़ है। शिक्षा मंत्री ने गोमाता की सेवा को सबसे बड़ा पुण्य बताते हुए कहा कि गाय का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। उन्होंने टांटिया यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरमैन डॉ. मोहित टांटिया और उनकी पूरी टीम की सराहना की।
दिलावर ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के लाभान्वितों से चर्चा भी की। शिक्षा मंत्री के साथ डॉ. केके रस्तोगी व सुषमा रस्तोगी सहित अन्य प्रतिष्ठित लोगों ने डॉ. एसएस टांटिया मेमोरियल कैंसर केयर सोसायटी के पोस्टर का विमोचन भी किया। इसमें कैंसर से मुकाबला करने का संदेश दिया गया है। इससे पहले एनसीसी कैडेट्स ने शिक्षा मंत्री को सलामी दी। उन्हें शॉल ओढ़ाकर, सम्मान स्वरूप माँ सरस्वती की प्रतिमा भेंट करके और राजस्थानी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
शिक्षा मंत्री ने जन सेवा हॉस्पिटल का दौरा किया, डॉ. टांटिया की सराहना

Leave a Reply