- गर्मी से बचाने के लिए खसखस के बंगले में ठाकुरजी-राधारानी को विराजित किया
जयपुर। राजस्थान में भी आसमान से आग बरसने लगी है। रविवार (18 मई) को प्रदेश के 6 शहर देश के सबसे गर्म शहरों में शुमार रहे। इनमें श्रीगंगानगर, पिलानी (झुंझुनूं), बीकानेर, चूरू, जयपुर, कोटा शामिल रहे थे।
भीलवाड़ा के सांगानेरी गेट स्थित दूधाधारी गोपाल मंदिर में ठाकुरजी को गर्मी से बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुजारी कल्याण शर्मा ने बताया- ठाकुरजी को गर्मी से बचाने के लिए पूरे महीने शीतल सेवा की जाएगी।
मंदिर परिसर में खसखस का बंगला बनाया है, जिसमें ठाकुरजी व राधारानी विराजित हैं। मलमल की पोशाक धारण कराया गया है।
मौसम विभाग ने प्रदेश में गर्मी और बढ़ने की आशंका जताते हए बीकानेर संभाग के जिलों में आज (सोमवार) हीटवेव चलने और वार्म नाइट (रातों में गर्म हवा) का आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। इधर, सोमवार को प्रदेश के 17 जिलों में आंधी-बारिश का भी अलर्ट है।
सीकर में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
सीकर में आज तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कल्याण सर्किल चौराहे पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी रामफल ने भीषण गर्मी और लू से बचने के लिए तौलिया लगाकर ड्यूटी की।
आइसक्रीम और जूस की दुकानों पर भीड़ रही। दोपहर में लोग तेज धूप से अपना बचाव करते नजर आए।
जयपुर में ट्रैफिक लाइट पॉइंट्स पर लगाए ग्रीन नेट
जयपुर में भीषण गर्मी का दौर जारी है। पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या न के बराबर रही। आमेर महल के पास मावठे पर सेल्फी पॉइंट पर पर्यटक नदारद रहे।
चौड़ा रास्ता, गांधीनगर मोड़, रामबाग चौराहे सहित विभिन्न ट्रैफिक लाइट पॉइंट्स पर ग्रीन नेट लगाए गए हैं, जिससे ट्रैफिक रुकने पर वाहन ड्राइवरों को तेज गर्मी और धूप से राहत मिल सके।
देश के सबसे गर्म शहरों में राजस्थान के 6 शहर

Leave a Reply