श्रीगंगनागर में गर्मी का कहर:दोपहर में बाजार हुए सुनसान, लोगों की आवाजाही हुई कम

श्रीगंगनागर में गर्मी का कहर:दोपहर में बाजार हुए सुनसान, लोगों की आवाजाही हुई कम

सीमा सन्देश # श्रीगंगानगर जिले में तेज गर्मी और लू से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले में आज अधिकतम तापमान दोपहर एक बजे 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। शनिवार को 46.2 डिग्री तापमान रहा जो राजस्थान में सबसे अधिक रहा। नौ तपा शुरू होने से पहले ही गर्म हवाओं का असर दिखने लगा है। मौसम विभाग ने अगले दिनों में तापमान 47 से 48 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई है।
गर्मी के कारण सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है। बाजारों में ग्राहकी कम हो गयी हैं। कई दुकानदार दोपहर में दुकानें बंद कर रहे हैं। गर्मी बढ़ने के साथ ही पेय पदार्थों की मांग तेजी से बढ़ी है। जूस, छाछ, नींबू पानी, बेल शरबत और नारियल पानी बेचने वालों के पास भीड़ जुट रही है।
सड़कें नजर आ रही सुनसान,सुबह शाम निकल रहे लोग घरों से
वहीं जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से कारण बाजार भी सुनसान नजर आ रहे हैं। आमतौर पर दोपहर में बाजार में भीड़ नजर आती थी। इससे बाजारों में ग्राहकी पर भी काफी असर पड़ा है। वहीं अब लोग आवश्यकता पड़ने पर शाम को ही घरों से निकल रहे हैं। रात को भी 10 बजे तक गर्म हवाओं का दौर जारी रहने के कारण आमजन बेहाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.