सादुलशहर में यातायात व्यवस्था: जहां चाहो पार्किग करो साधन.. कोई रोकने-टोकने वाला नहीं

सादुलशहर में यातायात व्यवस्था: जहां चाहो पार्किग करो साधन.. कोई रोकने-टोकने वाला नहीं

-आधे-आधे घंटे तक लगता है जाम, एंबुलेंस व फायर बिग्रेड की सेवा भी प्रभावित
सीमा सन्देश # सादुलशहर।
प्रशासन की उदासीनता एवं संवेदनहीनता के साथ-साथ दुकानदारों की सामान आगे रखने की आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते यातायात व्यवस्था का बुरा हाल है। जहां चाहो पार्किग करो, वाहन को बीच सड़क आडे-तिरछे खड़े करो, कोई रोकने-टोकने वाला नहीं। इसी कारण आधे-आधे घंटे जाम लग जाता है। खास यह भी है कि एंबुलेंस एवं फायर बिग्रेड के वाहन भी जाम में फसकर हुटर बजाते रहते हैं। क्या मजाल की कोई अपने वाहन साइड में कर ले अथवा दुकानदार ही ग्राहकों के वाहन हटवा दें। किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष कौर सिंह सिधू ने बताया कि कई व्यस्त मार्गो पर कबाड का सामान एवं रेता-बजरी डालकर आधी-आधी सडक को रोके रखते हैं। आगे वाहनों में कबाड का सामान एवं निर्माण सामग्री वाहनों में लोड़ करते हैं। इससे आवागमन प्रभावित होने के साथ-साथ दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। सबसे अधिक यातायात की दुर्दशा राजीव चौक, संगरिया रोड की मिस्त्री मार्केट, श्री दुर्गा मंदिर रोड, जनरल मार्केट रोड, एसबीआई रोड, व्यापार मंडल, राजकीय उप जिला अस्पताल एवं कृषि उपज मंडी समिति के आसपास के मार्ग की है। कुछ मार्गो पर दुकानदारों ने दुकानों के आगे बरामदे बनाए, फिर टीन के शेड लगाए। अब टीन के शेड के आगे सामान रखने की प्रतिस्पर्धा कायम है। वहीं इनके आगे ग्राहकों के बाइकस एवं कार आदि खड़े रहते हैं। यही नहीं राजीव चौक, पंचायत समिति सडक के कुछ दुकानदारों ने तो अपनी-अपनी दुकानों के आगे होर्डिग्स लगा रखे हैं। बार संघ के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट धर्मेद्र शर्मा, सामजिक कार्यकर्ता श्यामसुंदर बंसल, निजी कर्मचारी यूनियन के भूपराम शाक्य, गो सेवक तुलसीराम शर्मा, युवा नेता अभिषेक सहारण, धनराज राधे, एडवोकेट अमन सिंह आदि ने परिवहन विभाग, नगरपालिका एवं पुलिस प्रशासन से संयुक्त अभियान चलाकर यातायात व्यवस्था में सुधार करवाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.