- नए सदस्य को दिलवाई शपथ,कईयों ने परिवार सहित किया रक्तदान
सीमा सन्देश# सूरतगढ़। महावीर इंटरनेशनल , सुखीजा परिवार व उनकी मित्र मंडली के संयुक्त तत्वावधान में स्व. श्री मनोज सुखीजा की चतुर्थ पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन शिक्षाविद प्रवीण भाटिया ने किया। परियोजना निदेशक कालूराम बिश्नोई व शिविर संयोजक रमेश कुमार शर्मा के अनुसार श्री माहेश्वरी भवन में तपोवन ब्लड सेंटर, श्रीगंगानगर की मोबाइल टीम के विनोद बांगड़वा, अनुज, प्रदीप, सुनील ने 89 यूनिट रक्त संग्रहित किया। इस दौरान पूर्व विधायक अशोक नागपाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष परसराम भाटिया, प्रेस क्लब के अध्यक्ष नवल किशोर भोजक, भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव बलाना, किसान मोर्चा के अध्यक्ष विष्णु तरड़, यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता योगेश मेघवाल, शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा, श्री शिव नंदी गोशाला के सचिव कृष्ण छींपा, आदि गणमान्य लोगों ने रक्तदाताओं को साधुवाद दिया। इंजी. रमेशचंद्र माथुर, संजय खेमका, सौरभ आहुजा, अशोक सुखीजा, जेपी झंवर, मनोज जांगू, अंकित सैनी, विनोद चुघ, आयुष चुघ, विष्णु तरड़, गुंजन चुघ, आरती चुघ, राजकीय महाविद्यालय की 24वीं रेंजर टीम की निकिता व अंजलि के नेतृत्व में ममता, दिव्या, कुसुम, पलक, रेणुका आदि रेंजर ने सेवाएं दी। सचिव राजेश वर्मा ने बताया कि केंद्र के नए सदस्य विजय कुमार को संभागीय अध्यक्ष संजय बैद ने शपथ दिलाई और अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने लेपल पिन लगाकर स्वागत किया।
पूरे परिवार के साथ रक्तदान
संस्था के संभागीय अध्यक्ष संजय बैद ने अपने पूरे परिवार के साथ रक्तदान कर एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया। बैद ने अपनी पत्नी नीतू, पुत्र निखिल व अखिल, पुत्रवधू राखी व अनुज वधू नेहा बैद के साथ रक्तदान किया। इसके अलावा बृजमोहन प्रजापत ने अपने पुत्र विजय, सुशील ठाकराणी ने अपने पुत्र आदित्य, दीपक जैन ने अपने भाई अरुण जैन, राकेश कुमार ने अपने भाई रघुवीर के साथ रक्तदान किया। भीषण गर्मी व उमस के बावजूद रक्तदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
श्री माहेश्वरती भवन में आयोजित शिविर मेंं 84 लोगों ने किया रक्तदान

Leave a Reply