सीमा सन्देश # गाजा। गाजा में सिविल डिफेंस ने कहा कि शनिवार को गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों में कम से कम 64 फिलिस्तीनी मारे गए।
सिविल डिफेंस के प्रवक्ता महमूद बसल ने बताया कि इजरायली तोपखाने ने गाजा शहर के पूर्व में शुजाय्या पड़ोस में अपने घरों तक पहुँचने की कोशिश कर रहे फिलिस्तीनियों के एक समूह पर गोलाबारी की, जिसमें सात युवक मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।
श्री बसल ने कहा कि इजरायली हवाई हमले में एक महिला और दो बच्चों सहित चार लोग मारे गए, जिसमें सलाह अल-दीन स्कूल के गेट को निशाना बनाया गया, जिसमें गाजा शहर के पश्चिम में विस्थापित परिवार रहते हैं, जबकि शहर के उत्तर में एक आवासीय अपार्टमेंट पर हवाई हमले में पाँचवाँ व्यक्ति मारा गया।
श्री बसल के अनुसार, फिलिस्तीनी सभा पर हुए हमलों में कम से कम 11 लोग मारे गए, जबकि मध्य गाजा पट्टी के डेर अल-बलाह शहर में मानवीय सहायता वितरित करने वाले गोदाम पर इजरायली हवाई हमले में नौ अन्य लोग मारे गए।
गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों में कम से कम 64 फिलिस्तीनी मारे गए

Leave a Reply