किसान नेता सुभाष जाखड़ की पुण्यतिथि पर शिविर का आयोजन
सीमा सन्देश # रावलामंडी
किसान नेता तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय सुभाष जाखड़ की चतुर्थ पुण्यतिथि पर रावला शिव मंदिर धर्मशाला में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर में पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर के डॉ. कालूराम परिहार के नेतृत्व में 288 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल, अनूपगढ़ विधायक शिमला नायक, सूरतगढ़ से कांग्रेस नेता अमित कड़वासरा, पीसीसी सदस्य रामकुमार तेतरवाल, रामी देवी बावरी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष साहिल कामरा, घङसाना व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश जाखड़, खाजूवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर गोदारा, बिश्नोई सभा समिति रावला के अध्यक्ष शिवकुमार गोदारा, जिला परिषद सदस्य बंसीलाल गोदारा, दिलीप मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य सुभाष चंद्र गुरुभेज गिल, ओमप्रकाश नायक, रुछा सिंह, सरजीत बरोका, गोपी राम भूकर, तरसेम सिंह शेरगिल, ओम विष्णु खिलेरी सहित क्षेत्र के सभी सरपंच और मंडी के गणमान्य लोग मौजूद रहे। प्रधान प्रतिनिधि अशोक जाखड़ ने मंडी की सभी संस्थाओं सहित रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।
रावलामंडी: रक्तदान शिविर में 288 यूनिट रक्त संग्रहित

Leave a Reply