- कांग्रेस के नेता काफिले में घुसे, तिरंगे का अपमान करने पर विधायक बालमुकुंदाचार्य का विरोध
सीमा सन्देश # बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित यात्रा से पहले बीकानेर आए सीएम भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में चूक होना सामने आया है। सीएम के गुजरते काफिले के बीच देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग सहित तीन नेता घुस गए। उन्होंने हाथों में तख्तियां दिखाकर भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य पर तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगाया।
जयपुर में सैनिकों के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान भाजपा विधायक बाल मुकुंदाचार्य का तिरंगे से पसीने पोंछने का वीडियो सामने आया था। कांग्रेस ने आज सीएम के काफिले के दौरान भी अपना गुस्सा जाहिर किया।
तख्तियों पर लिखा था ‘सीएम साहब होश में आओ…’
सीएम भजनलाल शर्मा आज पीएम की प्रस्तावित यात्रा को लेकर बीकानेर आए है। वे अपने काफिले के साथ रानी बाजार ओवरब्रिज के ऊपर से गुजर रहे थे। इस दौरान भीड़ में खड़े देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, शहर कांग्रेस के महासचिव आनन्द जोशी, कांग्रेस नेता श्रीकृष्ण गोदारा, अभिमन्यु हाथ में तख्तियां लेकर काफिले की ओर भागे। इस दौरान आनन्द जोशी सबसे पहले काफिले के पास पहुंचे। जोशी ने ‘सीएम साहब होश में आओ…’ के नारे के साथ तख्तियां दिखाई।
आमतौर पर हर बार मुख्यमंत्री के आने पर कांग्रेस नेताओं पर नजर रखी जाती है। इस बार पुलिस नजर रखने के बाद भी चूक गई। रानी बाजार ओवरब्रिज के पास काफी देर से कांग्रेस नेता तख्तियां लेकर खड़े थे लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। पुलिस की नजर पड़ने पर कांग्रेस नेताओं को दूर किया गया।
दो तरह की तख्तियां
कांग्रेस नेताओं ने बाल मुकुंदाचार्य की तिरंगा यात्रा के फोटो से बनी एक तख्ती हाथ में ले रखी थी। वहीं एक अन्य तख्ती में मध्यप्रदेश के उन नेताओं की फोटो थी, जिन्होंने सेना की महिला अधिकारी सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह के बारे में टिप्पणी की थी।
बीकानेर में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक

Leave a Reply