हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जंक्शन स्थित सीएफसी संस्था की ओर से शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा में अव्वल रही शहर की कक्षा 12वीं की प्रतिभाओं का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में जिला टॉपर छात्रा रिद्धि ढुढाणी, काकुल व सुकृति का माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर रही छात्रा रिद्धि ढुढाणी ने कहा कि वह आगे की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से करना चाहती है। उसके पश्चात कैट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर देश के प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान आईआईएम में दाखिला लेना चाहती है। काकुल ने 96.2 प्रतिशत अंक अर्जित किए। काकुल का सपना चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का है। वह सीयूईटी परीक्षा पास कर दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस से पढ़ाई करना चाहती है। छात्रा सुकृति ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सुकृति सीए बनने का लक्ष्य रखती है, परंतु उसका अंतिम सपना आईएएस बनकर सिविल सेवा में योगदान देना है। इस मौके पर सीएफसी निदेशक मोनिष बहल ने कहा कि जिले के विद्यार्थियों के कठोर परिश्रम, अभिभावकों के सहयोग के कारण विद्यार्थियों का इनता शानदार परिणाम आया है। शिक्षा के क्षेत्र में यह उपलब्धि विद्यार्थियों को न केवल अच्छे अंक लाने, बल्कि बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने की प्रेरणा देती है।
अव्वल रही बेटियों का किया अभिनंदन

Leave a Reply