- 4 बार पाकिस्तान जा चुकी, दुश्मन के एजेंट्स को भारत की खुफिया जानकारियां भेजने का शक
हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है। हिसार पुलिस ने शनिवार को ज्योति को कोर्ट में पेश किया, जहां पुलिस को 5 दिन की रिमांड मिल गई।
गिरफ्तारी कब हुई, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। हिसार पुलिस के मुताबिक, ‘ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी। सोशल मीडिया के माध्यम से भारत की गोपनीय जानकारी भेज रही थी। ज्योति चार बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी है, जिसके कारण भारत की सुरक्षा एजेंसियों की उस पर नजर थी।’
सुरक्षा एजेंसियों का ज्योति पर शक तब और गहरा गया, जब वह पाकिस्तान में क्रिकेट मैच देखने गई। वहां के एक दोस्त ने ज्योति की पूरी यात्रा का खर्च उठाया। इसके अलावा वह श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ 3 बार पाकिस्तान जा चुकी थी। ज्योति के खिलाफ हिसार के सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया है।
ट्रैवल ब्लॉग चलाती है ज्योति
ज्योति का घर हिसार के घोड़ा फार्म स्थित रोड पर है। उसका सोशल मीडिया पर ट्रैवल ब्लॉग है। पहले वह गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में काम करती थी, लेकिन कोविड के दौरान उसे नौकरी से हटा दिया गया। इसके बाद वह ब्लॉगर बन गई। ज्योति का ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर चैनल है।
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में यूट्यूबर ज्योति गिरफ्तार

Leave a Reply