रेलवे ने 19.23 करोड़ का बेचा स्क्रैप, विकसित होंगे प्लेटफॉर्म और वेटिंग एरिया

रेलवे ने 19.23 करोड़ का बेचा स्क्रैप, विकसित होंगे प्लेटफॉर्म और वेटिंग एरिया

सीमा सन्देश # बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान 4538 मीट्रिक टन स्क्रैप बेचकर 19.23 करोड़ रुपए की आय अर्जित की है। यह न सिर्फ आर्थिक संसाधनों में वृद्धि का जरिया बना, बल्कि इससे ट्रेनों की सुगम व सुरक्षित आवाजाही और रेलवे परिसरों की स्वच्छता भी सुनिश्चित हुई है।
बीकानेर मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि मंडल में एक विशेष अभियान चलाकर विभिन्न स्टेशनों, रेलवे खंडों व कार्यालय परिसरों से स्क्रैप एकत्रित किया गया। इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य था, रेल परिसरों को साफ-सुथरा, व्यवस्थित और रेल संचालन को सुगम बनाना।
रेलवे के स्क्रैप में मुख्य रूप से पुराने रेल टुकड़े, बेकार वैगन और कोच, टीन शेड, लोहा, अनुपयोगी वाहन, पानी की टंकियां, स्टाफ क्वार्टर के ढांचे, केबिन आदि शामिल थे। ये सामग्री जहां जगह घेरे हुए थे, वहीं सुरक्षा के लिहाज से भी खतरनाक सिद्ध हो सकते थे। इनकी समय पर सफाई से रेल मार्ग अब ज्यादा सुगम और सुरक्षित हो गया है।
बेचे गए स्क्रैप से मिली 19.23 करोड़ की आय
रेलवे को 19.23 करोड़ रुपए की आय हुई। इस आय का उपयोग बीकानेर मंडल में यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने में किया जाएगा। इसमें प्लेटफॉर्म विस्तार, वेटिंग एरिया का विकास, स्वच्छ शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था, सीसीटीवी, आटोमैटिक टिकट वेडिंग मशीनें, एलिवेटेड वॉक वे और बायो-टॉयलेट्स जैसी परियोजनाएं शामिल हैं।
सुरक्षा व संचालन में मिल रहा फायदा
पुराने और जर्जर स्लीपर या टाई बार जैसे स्क्रैप कई बार हादसों की वजह बन सकते हैं। उनके निपटारे से न केवल रेलवे परिचालन ज्यादा सुरक्षित हुआ है, बल्कि स्टेशनों और रेल पटरियों के आसपास का वातावरण भी स्वच्छ हुआ है। खाली हुई जमीन का उपयोग रेलवे अन्य आवश्यक संरचनाओं के निर्माण में कर सकती है।
मंडल प्रबंधन की सराहना व भविष्य की योजना
डीआरएम डॉ. आशीष कुमार ने स्क्रैप निस्तारण में अहम भूमिका निभाने वाली सामग्री प्रबंधन शाखा और अन्य विभागों के कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि बीकानेर मंडल रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में अग्रसर है। भविष्य में भी निष्प्रयोज्य सामग्रियों का दोहन कर रेलवे परिसरों को और अधिक स्वच्छ, पारदर्शी व लाभकारी बनाने हेतु बीकानेर मंडल प्रतिबद्ध रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.