पाकिस्तान के ऊपर बने एंटी साइक्लोन से बढ़ी राजस्थान की मुसीबत, पारा 45 डिग्री के पार

पाकिस्तान के ऊपर बने एंटी साइक्लोन से बढ़ी राजस्थान की मुसीबत, पारा 45 डिग्री के पार

सीमा सन्देश # बीकानेर। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया। हवा की रफ्तार बढ़ गई। इस कारण नमी आसमान के ऊपरी हिस्से में पूरी तरह गायब हो गई। ऊपर से पाकिस्तान के ऊपर एक एंटी साइक्लोन बन गया। जिससे पश्चिमी राजस्थान में गर्मी का असर और बढ़ गया। ये हालात अब 10 से 15 दिन तक रहने के आसार हैं।
दरअसल मई की शुरूआत से 10 मई तक आंधी बारिश का दौर चला। अब विक्षोभ का असर कम हो गया। इसलिए आसमान में पूरी तरह माहौल शुष्क हो गया। हवा की रफ्तार तेज हो गई। पोस्ट विक्षोभ का असर भी होने लगा। अब 3 दिनों से पाकिस्तान के ऊपर एंटी साइक्लोन बन गया और नीचे हीट लो (कम दबाव का क्षेत्र) बन गया है। जिसके असर से जमीन पर गर्मी का असर प्रचंड होने लगा है।
इसका दौर भी लंबा चलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के संकेत शुक्रवार को जारी हुए वे आमजनों को डराने वाले हैं। 22 मई तक का संकेत विभाग ने जारी किया जिसके तहत लगातार पारा 45 से 46 डिग्री रहेगा। रात का पारा भी 31 से 32 डिग्री तक जाएगा। शुक्रवार को दोपहर ढाई बजे पारा 45 डिग्री दर्ज किया था। अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री रहा। बीती रात का न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.