- पहिए में आ गई थी तकनीकी खराबी; 2 सप्ताह से एयरपोर्ट पर खड़ा था
सीमा सन्देश # जयपुर। पिछले 2 सप्ताह से खड़े अमेरिका के विमान सी-17 ग्लोबमास्टर को आखिरकार भारतीय एयरफोर्स की टीम ने शनिवार को ठीक कर दिया है। ग्लोबमास्टर के लैंडिंग व्हील (पहिए) में तकनीकी खराबी आ गई थी। इस कारण यह विमान जयपुर एयरपोर्ट के पार्किंग एरिया में खड़ा था।
दरअसल, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के भारत से लौटने के बाद उनके सुरक्षा उपकरणों को लेने के लिए अमेरिकी एयरफोर्स का स्पेशल एयरक्राफ्ट सी-17 ग्लोबमास्टर जयपुर पहुंचा था। सी-17 में विशेष सुरक्षा उपकरण और गाड़ियां लोड होने के बाद अमेरिका रवाना होना था। लेकिन टेक आॅफ के वक्त एयरक्राफ्ट में आई तकनीकी खराबी के बाद यह जयपुर एयरपोर्ट पर ही अटक गया था।
2 सप्ताह से ठीक करने की कोशिश में जुटी थी अमेरिकी टीम
अमेरिकी एयरफोर्स की टीम पिछले 2 सप्ताह से विमान को ठीक करने की कोशिश में जुटी थी, लेकिन वह सफल नहीं हुए। इसके बाद शनिवार को भारतीय वायुसेना की तकनीकी टीम जयपुर पहुंची और अमेरिकी एयरफोर्स की टीम की मदद की।
अगले 24 घंटे में अमेरिका रवाना होगा विमान
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच ग्लोबमास्टर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई थी। हालांकि अब ग्लोबमास्टर के लैंडिंग व्हील में आई तकनीकी खराबी ठीक हो गई है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अगले 24 घंटे में अमेरिकी एयरफोर्स का विशेष एयरक्राफ्ट जयपुर से अमेरिका के लिए उड़ान भर सकता है।
इंडियन-एयरफोर्स की मदद से ठीक हुआ अमेरिकी एयरक्राफ्ट

Leave a Reply