सादुलशहर में दुकान-दुकान पेट्रोल व डीजल की सरेआम हो रही बिक्री

सादुलशहर में दुकान-दुकान पेट्रोल व डीजल की सरेआम हो रही बिक्री

सीमा सन्देश # सादुलशहर
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध सट्टा पर्ची की तर्ज पर अब जहां नजर दौड़ाओ वहीं डीजल-पेट्रोल से भरी बोतलें फट्टे पर रखी अथवा रस्सी से बंधी हुई जगह-जगह दिखाई दे रही हैं। किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष कौर सिंह सिधू ने बताया कि चारों ओर दुकान पर पेट्रोल व डीजल की सरेआम बिक्री हो रही है। दुकान चाहे वैरायटी स्टोर की हो अथवा अवैध सट्टा पर्ची का काउंटर हो या टायर पैंक्चर की दुकान। जगह-जगह दुकानों पर पेट्रोल व डीजल खुलेआम बिक रहा है। जानकारी के अनुसार दुकानों पर पंजाब से पेट्रोल लाकर कोल्डड्रिंक आदि की बोतलों में बेचा जा रहा है। लोगों का कहना है कि दुकान-दुकान पर बायो पेट्रोल बेचा जा रहा है। इससे अनेक वाहन खराब हो रहे हैं। दुकानदारों द्वारा साथ लगते पंजाब सीमा में पंपों से प्रतिदिन पेट्रोल व डीजल लाकर दुकानों पर बेचा जा रहा है।
खास यह भी है कि हाल ही में भारत-पाक तनाव के चलते शाम सात बजे से लेकर सूर्य का उजाला होने तक दुकानें बंद रही। लाइट्स बंद करवाई गई परंतु डीजल-पेट्रेल की अवैध बिक्री जारी रही, जो चर्चा का विषय रही।
बड़े हादसे होने के बाद भी प्रशासन ने नहीं लिया सबक
दुकानों पर भारी मात्रा में पेट्रोलियम पदार्थ होने से आगजनी की घटना कभी हो सकती है। पूर्व में मंडी समिति के सामने और डूंगरसिंहपुरा आबादी क्षेत्र में इन्हीं पेट्रोलियम पदार्थो के स्टॉक की वजह से आगजनी के बड़े हादसे हो चुके हैं, परंतु प्रशासन अभी तक अनदेखी कर रहा है।
कतई नहीं कर सकते अवैध डीजल-पेट्रोल की बिक्री
रसद निरीक्षक धर्मपाल पूनिया ने बताया कि अवैध डीजल-पेट्रोल की बिक्री कतई नहीं कर सकते। जिला रसद अधिकारी के नेतृत्व में रसद विभाग की टीम द्वारा सादुलशहर क्षेत्र में अवैध डीजल-पेट्रोल की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.