35,000 में भ्रूण लिंग जांच करवाते रिटायर्ड नर्सगिरफ्तार, दलाल की तलाश, डॉक्टर की होगी जांच

35,000 में भ्रूण लिंग जांच करवाते रिटायर्ड नर्सगिरफ्तार, दलाल की तलाश, डॉक्टर की होगी जांच

सीमा सन्देश # श्रीगंगानगर
राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की पीसीपीएनडीटी टीम ने पड़ोसी राज्य पंजाब के अबोहर में एक सफल डिकॉय आॅपरेशन को अंजाम दिया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की एमडी डॉ. भारती दीक्षित के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में भ्रूण लिंग निर्धारण में शामिल एक रिटायर्ड नर्स को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अल्ट्रासाउंड मशीन को सीज कर डॉक्टर की भूमिका की पीबीआई थाना पुलिस जांच कर रही है।
स्वास्थ्य विभाग श्रीगंगानगर के अनुभाग सीओआईईसी के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. हेमंत जाखड़ ने बताया कि राजस्थान की टीम को सूचना मिली थी कि श्रीगंगानगर का एक दलाल गर्भवती महिलाओं को अबोहर ले जाकर भ्रूण लिंग परीक्षण करवाता है। जिस पर टीम ने स्थानीय स्तर पर रैकी करते हुए सूचना की पुष्टि की। इस आधार पर पीसीपीएनडीटी (गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम, 1994) टीम ने योजना बनाकर श्रीगंगानगर के दलाल राजीव से संपर्क साधा और उसे पांच हजार रुपए एडवांस देते हुए गर्भवती महिला को डिकॉय के रूप में पंजाब के अबोहर भेजा।
‘जांच’ में बेटा बताया बधाई भी मांगी
अबोहर सुंदर नगरी की गली नंबर दो निवासी रिटायर्ड नर्स शारदा देवी ओबेरॉय ने 35000 रुपए लिए और महिला को महालक्ष्मी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर ले गई। यहां जांच के बाद बताया कि लड़का है और एक हजार रुपए बधाई मांगी। गर्भवती महिला का इशारा मिलते ही टीम ने महिला को हिरासत में ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.