जयपुर। ‘आपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद भारतीय सेना के सम्मान में भाजपा 17 मई को राजस्थान के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा निकालेगी। इस यात्रा में सांसद, विधायक, मंत्री और कार्यकर्ता शामिल होंगे। साथ ही महिलाओं के सम्मान में ‘सिंदूर यात्रा’ भी आयोजित की जाएगी, जो कैंडल मार्च के रूप में निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा गांव-ढाणी तक पहुंचेगी। भाजपा का कहना है कि यह किसी पार्टी की नहीं, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों की देशभक्ति की यात्रा है।
आज भाजपा की तिरंगा व सिंदूर यात्रा

Leave a Reply