सीमा सन्देश # सादुलशहर। ब्लॉक के सूचना सहायक एवं सहायक प्रोग्रामर द्वारा विकास अधिकारी राजेंद्र जोइया को ज्ञापन दिया गया। इसमें बताया गया कि प्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा अनेक विभागों में तकनीकी व कंप्यूटर कार्य हेतु सूचना सहायक एवं सहायक प्रोग्रामर के पद सृजित किए हैं। इसी क्रम में ग्राम पंचायत स्तर पर तकनीकी व कंप्यूटर कार्य हेतु उक्त पद का सृजन नहीं किया गया है। यदि सूचना सहायक के पद पंचायत समिति कार्यालय में भी सृजित किए जाते हैं तो विभागीय ई-गवर्नेंस के कार्यों में द्रुतगति व पारदर्शिता में वृद्धि होगी जिसका लाभ आमजन को मिलेगा। प्रवक्ता तेजाराम नोखवाल ने बताया कि जिन ग्राम पंचायत में अधिक आबादी है उसमें एक सहायक प्रोग्रामर का पद एवं जिन ग्राम पंचायत की आबादी कम है, उनमें एक सूचना सहायक का पद सृजित किया जाए, जिससे आईटी कार्मिकों की 11307 नए पदसर्जित किए जा सकते हैं। ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष रवि सिंहमार, प्रदीप अग्रवाल, जोरावर सिंह, अंशुल कुमार, अनमोल नारंग, मनोज पेंसिया, मनीषा यादव, ज्योति कौशिक, जयप्रकाश, लवली मक्कड़, रश्मि शामिल थे। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी विवेक कथूरिया भी मौजूद थे।
सूचना सहायक एवं सहायक प्रोग्रामर ने विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन

Leave a Reply