मुकेश शाह का सामाजिक सरोकार: जेसीटी मिल परिसर में 2.25 करोड़ की लागत से बना स्कूल सरकार को दान, 18 मई को होगा लोकार्पण

मुकेश शाह का सामाजिक सरोकार: जेसीटी मिल परिसर में 2.25 करोड़ की लागत से बना स्कूल सरकार को दान, 18 मई को होगा लोकार्पण

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर के प्रतिष्ठित कॉलोनाइजर मुकेश शाह ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सामाजिक योगदान करते हुए बच्चों के लिए स्कूल निर्माण कर सरकार को दान दिया है। इस बात की घोषणा उन्होंने आज आयोजित एक पत्रकार वार्ता में की। उन्होंने बताया कि पुरानी आबादी स्थित जेसीटी मिल परिसर में निजी स्वामित्व की भूमि पर स्कूल का निर्माण करवाकर उसे शिक्षा विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है।
लोकार्पण कार्यक्रम में स्कूल का शिक्षा मंत्री करेंगे उद्घाटन
मुकेश शाह ने बताया कि इस स्कूल का लोकार्पण 18 मई को सुबह 10 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री निहालचंद मेघवाल,श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी, पूर्व मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। प्रैस वार्ता के दौरान भाजपा नेता सीपी महेन्द्रा उपस्थित थे।
स्कूल की विशेषताएं:
भूमि क्षेत्रफल: 50 गुणा 85 फीट
कुल निर्माण लागत: लगभग 50 लाख रुपये
जमीन की कीमत: करीब पौने दो करोड़ रुपये (1.75 करोड़ रुपये)
भवन में शामिल है
9 क्लास रूम
2 कार्यालय कक्ष (आॅफिस)
1 स्टोर रूम
2 सुविधाघर (टॉयलेट्स)
यह स्कूल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर 11 के नाम से जाना जाएगा। खास बात यह है कि इसी नाम से पहले भी इस स्थान पर एक स्कूल चलता था, लेकिन छात्र नहीं होने और जमीन जेसीटी मिल की होने के कारण वह बंद हो गया था। बाद में श्री शाह ने इस जमीन को खरीदा और अपने निजी खर्चे पर स्कूल भवन का निर्माण कर उसे पूरी तरह से सरकार को सौंप दिया। स्कूल की जमीन की रजिस्ट्री शिक्षा विभाग के नाम कर दी गई है।
दान की भावना से प्रेरित
मुकेश शाह ने कहा कि गंगानगर ने मुझे बहुत कुछ दिया है, यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं समाज को कुछ लौटाऊं। सरकार अच्छा कार्य कर रही है और मैं इस अच्छे कार्य में अपनी भागीदारी से शुरूआत कर रहा हूं।
उन्होंने कहा कि दान वही होता है जो एक हाथ से किया जाए तो दूसरे को पता न चले। उन्होंने यह भी बताया कि वह पहले भी समाजसेवा में सक्रिय रहे हैं लेकिन प्रचार से दूर रहते आए हैं। इस बार उन्होंने इसे सार्वजनिक किया ताकि समाज में सकारात्मक संदेश जाए।
जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि एक व्यापारी होने के नाते उन्होंने पहली बार दान क्यों किया, तो उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से समाजसेवा करता आया हूं। आज जब आईना देखता हूं, तो खुद से नजरें मिला सकता हूं।
कार्यक्रम में आमंत्रित गणमान्यजन
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
पूर्व केंद्रीय मंत्री निहालचंद मेघवाल
विधायक जयदीप बिहाणी
पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी
अन्य जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published.