सीमा सन्देश # श्रीगंगानगर. जिले में नशे के तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. जिला स्पेशल टीम और समेजा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 1.5 करोड़ रुपए मूल्य की हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पाकिस्तान से आए खाली हेरोइन पैकेट भी बरामद हुए हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय तस्करी की आशंका गहरा गई है.
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जोगेंद्र सिंह पुत्र कश्मीर सिंह रायसिख निवासी 43 पीएस के रूप में हुई है. उसके कब्जे से 321 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. यह कार्रवाई 75 एनपी लिंक रोड और 16 पीटीडी तिराहा के पास की गई. जांच के दौरान आरोपी को धर दबोचा गया.
डीएसटी प्रभारी रामविलास बिश्नोई के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. इसमें सूरतगढ़ सदर थाने के कांस्टेबल विद्याधर की महत्वपूर्ण भूमिका रही. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी हेरोइन लेकर घूम रहा है. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ा गया. मौके से पुलिस ने पाकिस्तान से आए दो खाली हेरोइन के पैकेट भी बरामद किए. इससे यह संकेत मिलता है कि खेप सीमा पार से तस्करी कर लाई गई थी. कुछ हेरोइन पहले ही बेच दी गई या कहीं छिपाई गई है. मामले की जांच जारी है, अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है. ऊरळ ने दो दिनों के भीतर हेरोइन तस्करी के खिलाफ यह लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई की है. इससे तस्करी नेटवर्क में हड़कंप मच गया है. पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता और कार्यकुशलता की सराहना की.
श्रीगंगानगर में 1.5 करोड़ की हेरोइन बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

Leave a Reply