ग्राम पंचायत में अटके कार्य, भटक रहे ग्रामीण

ग्राम पंचायत में अटके कार्य, भटक रहे ग्रामीण
  • ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    ग्राम पंचायत दो केएनजे के ग्रामीणों ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की मांग के संबंध में बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि हनुमानगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दो केएनजे को राज्य सरकार की ओर से नगर परिषद में शामिल कर दिया गया था। पांच मई को राज्य सरकार की ओर से एक आदेश दिया गया था कि जब तक आगामी चुनाव नहीं होते तब तक प्रशासक ही उक्त ग्राम पंचायतों में कार्य करेंगे। ग्रामीणों के अनुसार वर्तमान में ग्राम पंचायत में जन्म प्रमाण पत्र व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का कार्य ग्राम सचिव की ओर से नहीं किया जा रहा। इसी प्रकार पंचायत में होने वाले अन्य कार्य भी नहीं हो रहे। ग्राम सचिव व प्रशासक की ओर से कहा जा रहा है कि उक्त सभी कार्य नगर परिषद करेगी जबकि नगर परिषद अधिकारी कह रहे हैं कि यह कार्य ग्राम पंचायत प्रशासक व ग्राम सचिव की ओर से किए जाएंगे। इन परिस्थितियों में ग्रामीणों को जन्म प्रमाण पत्र व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की कि वे इस संबंध में आदेश जारी किए जाएं ताकि ग्रामीणों के आवश्यक कार्य हो सकें। इस मौके पर रणवीर सिहाग, पवन सिहाग, राजेंद्र पटोदिया, उत्तम नेहरा, प्रवीण कुमार, रामकुमार स्वामी, विकास वर्मा, विजय वर्मा, ममता स्वामी सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.