जिला कलक्टर ने संस्कारित पाठशाला का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर ने संस्कारित पाठशाला का किया निरीक्षण
  • सुरेशिया में सौ फुटी रोड पर हो रहा संस्कारित पाठशाला का संचालन
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    जिला कलक्टर कानाराम ने बुधवार को सुरेशिया में सौ फुटी रोड पर पूर्व में संचालित जॉन मिल्टन लाइब्रेरी में चल रही संस्कारित पाठशाला का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने पाठशाला में पढ़ रहे बच्चों व उन्हें पढ़ाने वाले स्टाफ से बातचीत की। इस मौके पर मौजूद बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल ने बताया कि संस्कारित पाठशाला में झुग्गी-झोंपड़ियों में रहने वाले अंतिम पंक्ति के परिवारों के बच्चों को शिक्षित करने का काम किया जा रहा है। ऐसे 85 बच्चे जो शिक्षा से वंचित थे और उनके पास कोई दस्तावेज नहीं थे। उन्हें संस्कारित पाठशाला के जरिए शिक्षा से जोड़कर मुख्यधारा में लाया गया। इससे बच्चे नशे से भी दूर हुए हैं। जिन बच्चों के दस्तावेज तैयार हुए उन्हें सरकारी विद्यालयों में प्रवेश दिलवाया। ऐसे करीब 30-35 बच्चे और हैं जिनके दस्तावेज तैयार करवा सरकारी विद्यालयों में प्रवेश दिलवाया जाएगा। गोयल ने बताया कि जिला कलक्टर से बात कर इस जगह पुन: लाइब्रेरी शुरू करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि शिक्षा का नया आयाम स्थापित हो। वंचित वर्ग के बच्चे लाइब्रेरी में पढ़कर आगे बढ़ पाएंगे। उन्होंने बताया कि अंतिम पंक्ति के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने के इस कार्य में स्थानीय प्रशासन व नगर परिषद का काफी सहयोग रहा। विधायक की ओर से यह भवन उपलब्ध करवाया गया। बिजली बिल का भुगतान नगर परिषद की ओर से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे पिछड़े इलाके में विद्यालय और लाइब्रेरी खुलते हैं तो जिले में नया आयाम स्थापित होगी। बच्चे शिक्षा की ओर अग्रसर होंगे। नशे से दूर होंगे। बाल अपराधों पर भी अंकुश लगेगा। सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष गोयल ने कहा कि पूर्व जिला कलक्टर पीसी किशन ने जिले में कई जगह लाइब्रेरी खुलवाई थी लेकिन उनके स्थानांतरण के बाद उन लाइब्रेरी का रख-रखाव नहीं हुआ। अगर उसी तरह लाइब्रेरी का संचालन होता तो अंतिम पंक्ति के और भी बच्चे शिक्षा की ओर अग्रसर होते। लेकिन वर्तमान जिला कलक्टर कानाराम बंद पड़ी लाइब्रेरियों को दोबारा शुरू करवाने के लिए प्रयासरत हैं। निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के अधिकारी भी साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.