डेढ़ करोड़ की हेरोइन सहित दो तस्कर गिरफ्तार

डेढ़ करोड़ की हेरोइन सहित दो तस्कर गिरफ्तार
  • 300 ग्राम हेरोइन, बिक्री के डेढ़ लाख रुपये बरामद, एक कार जब्त
    सीमा संदेश-श्रीगंगानगर।
    सदर थाना पुलिस ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये की हेरोइन सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 300 ग्राम हेरोइन, डेढ़ लाख रुपये नगद बरामद कर इनकी कार को भी जब्त कर लिया है। गिरफ्तार युवकों में से एक युवक कुछ दिन पहले जेल से जमानत पर छुटकर आया था। यह कार्रवाई पुलिस और डीएसटी ने सरकारी मेडीकल कॉलेज के पीछे वाली सड़क पर की है। पुलिस के अनुसार सुरेन्द्र उर्फ सोनू पुत्र ओमप्रकाश निवासी बीझबायला और राजेन्द्र पुत्र आदराम निवासी जीवनदेसर को 300 ग्राम हेरोइन और एक लाख 54 हजार रुपये सहित गिरफ्तार किया है। इनकी कार को भी जब्त कर लिया गया है। थाना प्रभारी सुभाष ढ़ील ने बताया कि सुरेन्द्र के खिलाफ पूर्व में भी समेजा कोठी थाना में एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज है। इस मामले में वह जेल से पैरोल पर बाहर आया है। जेल से छुटते ही फिर मादक पदार्थों की तस्करी करने लग गया था। कल पुख्ता सूचना मिली थी कि सुरेन्द्र हेरोइन बेचने के लिए श्रीगंगागनर आया हुआ है और वह अपने दोस्त के साथ कार में मेडीकल कॉलेज के आसपास घूम रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि इनके अन्य साथियों का पता लगाने के लिए दोनों से पूछमाछ की जा रही है, वही कार के मालिक का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.