सिंचाई टैंक में डूबे पांच बच्चे

सिंचाई टैंक में डूबे पांच बच्चे

कडप्पा। आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले के मल्लेपल्ली गांव में सिंचाई टैंक में नहाने गए पांच बच्चे डूबकर मौत के शिकार हो गए। मृतकों में चरण (15), पार्थसारथी, हर्षवर्धन, दीक्षित और थारुण यादव (सभी 12 वर्ष) शामिल हैं। बच्चे अपने दादा-दादी के पास छुट्टियां बिताने आए थे। परिजनों को बच्चों के कपड़े टैंक किनारे मिले, जिसके बाद विशेषज्ञ तैराकों की मदद से शव निकाले गए। हादसे पर मंत्री बीसी जनार्दन रेड्डी और वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने शोक व्यक्त किया और सरकार से पीड़ित परिवारों को सहायता देने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.