सीमावर्ती क्षेत्र में बीएसएफ ने चलाया जागरूकता अभियान

सीमावर्ती क्षेत्र में बीएसएफ ने चलाया जागरूकता अभियान

सीमा सन्देश # घड़साना
अंतराष्ट्रीय सीमा पर जारी तनाव के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार ड्रोन गतिविधियां बढ़Þी है। इसी को देखते हुए मंगलवार को महेश चंद जाट डिप्टी कमांडेंट बीएसएफ इंटेलिजेंस बीकानेर ने गांव 12केएनडी का दौरा किया।
उन्होंने सरपंच और ग्रामीणों के साथ संवाद किया। डिप्टी कमांडेंट (इंटेलिजेंस) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन गतिविधि को लेकर चिंता जताई और कहा कि आने वाले समय में ड्रोन गतिविधियां और भी अधिक बढ़ सकती है। इसे निपटने के लिए हर समय तैयार रहना पड़ेगा। जैसे ही कहीं कोई ड्रोन जैसी संदिग्ध वस्तु या कोई व्यक्ति दिखाई दे तो इसकी सूचना बीएसएफ इंटेलिजेंस को दे। संदिग्ध वस्तु के नजदीक न जाए और ना ही इसके साथ छेड़छाड़ करें। डिप्टी कमांडेंट इंटेलिजेंस ने एक ड्रोन को उड़ाकर लोगों को इसका डेमो भी दिखाया ताकि लोग इसे देखकर एवं इसके आवाज को सुनकर इसके बारे में समझ सकें। उन्होंने साइबर अटैक, सोशल मीडिया और साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय भी बताए। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी आए दिन लोगों को शिकार बना रहे हैं। किसी भी अज्ञात लिंक या कॉल से सतर्क रहें।
इस दौरान ग्राम वासियों के साथ सरपंच विजय सिगर, वीडियो सुरेश कुमार कंपनी कमांडर बी ओ पी खानुवाली, विवेक कुमार असिस्टेंट कमांडेंट 140 बटालियन एवं इंटेलिजेंस ब्रांच के इंस्पेक्टर अजय पांडेय भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.