1.06 करोड़ रुपये व हेरोइन के साथ बीकानेर के कपड़ा व्यापारी सहित तीन गिरफ्तार

1.06 करोड़ रुपये व हेरोइन के साथ बीकानेर के कपड़ा व्यापारी सहित तीन गिरफ्तार
  • अमृतसर में नारको-हवाला गिरोह का पर्दाफाश
    अमृतसर।
    पंजाब पुलिस ने तुर्की स्थित तस्कर नवप्रीत सिंह उर्फ नव भुल्लर से जुड़े नारको-हवाला गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में टैक्सी चालक गुरदीप सिंह (अमृतसर), कपड़ा दुकानदार प्रदीप शर्मा (बीकानेर) और कारोबारी मनी शर्मा (लुधियाना) शामिल हैं। इनके कब्जे से 1.10 किलोग्राम हेरोइन, 1.06 करोड़ रु. की हवाला राशि (84.02 लाख नकद व 22 लाख बैंक खातों में), एक कैश काउंटिंग मशीन और बिना नंबर प्लेट वाली स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई। आरोपी गुरदीप नव भुल्लर के इशारे पर गिरोह का संचालन कर रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरदीप को गिरफ्तार किया और उसकी जानकारी से प्रदीप व मनी को भी दबोचा। आरोपियों ने 5-5 लाख रुपये की ड्रग मनी डिलीवरी की बात कबूल की है। पंजाब के डीजीपी ने बताया कि इस गिरोह के अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.