आंधी-तूफान से जिले में टूटे दो सौ विद्युत पोल

आंधी-तूफान से जिले में टूटे दो सौ विद्युत पोल

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जिले में रविवार की दोपहर व सोमवार रात्रि को आए आंधी-तूफान से जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को करीब बीस लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आंधी-तूफान से जिले में करीब दो सौ विद्युत पोल टूट गए। इससे जिले में बिजली सप्लाई ठप हो गई। कई जगहों पर सोमवार तक बिजली सप्लाई सुचारू नहीं हो पाई थी। हालांकि डिस्कॉम की टीमें विद्युत सप्लाई सुचारू करने के लिए जुटी हुई थीं। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि रात्रि को आए आंधी-तूफान से पूरा जिला प्रभावित हुआ है। इससे पूरे जिले में करीब दो सौ पोल टूट गए। पल्लू क्षेत्र में आंधी-तूफान में पोल टूटने की संभावना अधिक रहती है। वहां करीब 25 पोल टूटे हैं। रविवार शाम तक सभी 33 केवी और 11 केवी फीडर चालू कर दिए थे। कुछ जगह रात्रि में जहां सप्लाई रिस्टोर नहीं कर पाए वहां कुछ डोमेस्टिक कनेक्शन को आइसोलेट कर दिया। आज शाम तक लगभग पूरा एरिया चालू कर दिया जाएगा। इसके लिए पर्याप्त टीमें लगाई गई हैं। डिस्कॉम के पास पर्याप्त सामान उपलब्ध है। व्यवस्था सुचारू रखने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डिस्कॉम की ओर से कंट्रोल रूम बनाया गया है। एईएन को भी अलर्ट किया गया है कि जब भी आंधी-तूफान आता है तो ग्रुप के जरिए सूचना भेजते रहें कि कहां कितने पोल टूटे हैं। पूरी सावधानीपूर्वक पूरी लाइन का सर्वे कर लाइन चालू की जाती है ताकि कोई हादसा न हो। उन्होंने बताया कि तारों के बीच में आ रहे पेड़ों की टहनियां काटी जाती हैं। आंधी-तूफान के समय अक्सर यह समस्या आती है कि या तो वह पेड़ टूट जाता है या उस पेड़ का कोई बड़ा हिस्सा टूटकर गिर जाता है। इससे अधिक क्षति होती है। पोल भी टूट जाता है और तार भी। लाइन के आसपास लगे पेड़ों की टहनियां कटवाई जाती हैं।
आकाशीय बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ मकान
जंक्शन में अम्बेडकर चौक के नजदीक स्थित वार्ड 11 में रविवार को हुई तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। मकान के कभी भी गिरने की आशंका है। अकरम खान पुत्र मुनीर खान निवासी वार्ड 11, अम्बेडकर चौक के पास, जंक्शन ने बताया कि रविवार को आकाशीय बिजली गिरने के कारण उसका मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जो कि कभी भी गिर सकता है। अकरम खान के अनुसार वह आर्थिक रूप से कमजोर है तथा पुन: मकान का निर्माण करने में असमर्थ है। उसे मकान बनाने के लिए सरकार से मुआवजा दिलवाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.