जंक्शन के 30 बैड अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं की कमी

जंक्शन के 30 बैड अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं की कमी
  • पेंशनर समाज ने जिला प्रशासन को करवाया अवगत
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    जंक्शन स्थित 30 बैड वाले राजकीय अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं की कमी को लेकर राजस्थान पेंशनर समाज ने सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए मांग की गई कि अस्पताल में स्वीकृत दो कनिष्ठ विशेषज्ञों (एक मेडिसिन व एक सर्जन) के पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके। पेंशनर समाज के ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि अस्पताल में सर्जन के पद पर अब तक नियुक्ति नहीं हो सकी है। इससे गंभीर रोगियों को इलाज के लिए राजकीय जिला चिकित्सालय की ओर रुख करना पड़ता है। यह समस्या खासकर वृद्ध पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों के लिए अत्यंत असुविधाजनक है, जिन्हें आरजीएचएस योजना के तहत इलाज के लिए कई बार अन्य अस्पतालों में जाना पड़ता है। ज्ञापन में बताया गया कि जंक्शन का क्षेत्र लगातार बढ़ रहा है और मरीजों की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है। ऐसे में अस्पताल में स्वीकृत पदों के अनुरूप चिकित्सकों की नियुक्ति बेहद आवश्यक हो गई है। इस दौरान पेंशनर समाज ने भारतीय सेना की ओर से चलाए गए आॅपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व व्यक्त किया। राजस्थान पेंशनर समाज ने राष्ट्रपति से अनुरोध किया कि कश्मीर से पाकिस्तान के अवैध कब्जे को समाप्त कर वहां भी भारतीय संविधान के अनुसार शासन व्यवस्था को लागू किया जाए। इस मौके पर अध्यक्ष आरएल कक्कड़, उपाध्यक्ष अशोक खत्री, विधि सलाहकार ललित चड्ढा, कोषाध्यक्ष रविकांत बिश्नोई, भीमसैन शर्मा व अन्य सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.