किसानों ने दोहराई बारह घंटे चल रहे कृषि कनेक्शन बंद करवाने की मांग

किसानों ने दोहराई बारह घंटे चल रहे कृषि कनेक्शन बंद करवाने की मांग
  • विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से मिले किसान
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    गांव करणीसर सहजीपुरा के किसान बारह घंटे चल रहे कृषि कनेक्शन बंद करवाने की मांग लेकर सोमवार को पुन: जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता के पास पहुंचे। ग्रामीणों ने अधीक्षण अभियंता से उचित कार्रवाई की मांग की। गौरतलब है कि इससे पहले भी सात मई को किसानों ने इस संबंध में एसई को ज्ञापन सौंपा था। किसानों ने बताया कि करणीसर सहजीपुरा जीएसएस पर एक दर्जन से अधिक कृषि कनेक्शन ऐसे हैं जो बारह घंटे चल रहे हैं। एक ही ट्यूबवैल पर दो अलग-अलग विद्युत फीडर से कृषि कनेक्शन हैं। छह घंटे एक फीडर से व छह घंटे दूसरे फीडर से बिजली सप्लाई हो रही है। यह भूजल स्तर के लिए भी और विद्युत लाइनमैन के लिए भी सही नहीं। किसानों ने बताया कि एक फीडर का शट डाउन लेने पर दूसरे फीडर से हवाई करंट आता है। क्योंकि दोनों फीडर की लाइन एक-दूसरे के ऊपर से होकर गुजर रही है। इससे विद्युत लाइनमैन की जान को खतरा है। किसानों ने बताया कि इन सभी कनेक्शन पर पहले से कनेक्शन थे। फिर सुपर स्पेशल कनेक्शन के नाम पर जहां पहले से डीपी है वहां से कनेक्शन न देकर 1000-1500 मीटर दूर से दूसरे फीडर से नया कनेक्शन बिजली बोर्ड की ओर से दिया जा रहा है ताकि एक ही कृषि कनेक्शन बारह घंटे चल सके। इसमें एक कृषि कनेक्शन ऐसा है जिसकी लाइन शमशान घाट के अन्दर से होकर निकाली गई है। पूर्व में भी ग्यारह हजार केवी लाइन यहां थी जो विधायक कोटे से हटाई गई थी। वहां पर बिजली बोर्ड की ओर से फिर से लाइन खड़ी कर दी गई है। किसानों ने मांग की कि इन सभी कृषि कनेक्शन को एक ही फीडर से किया जाए ताकि भूजल स्तर को बचाया जा सके और विद्युत लाइनमैन की जान को खतरा न रहे। उधर, एसई के अनुसार कोई भी कृषि कनेक्शन बारह घंटे नहीं चल रहा। ऐसा संभव नहीं है। एग्रीकल्चर ब्लॉक छह घंटे के चल रहे हैं। दो फीडर से अलग-अलग समय में छह-छह घंटे सप्लाई ली जा रही है। फिर भी एक्सईएन के नेतृत्व में कमेटी बनाई गई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कृषि कनेक्शनों का दुरुपयोग तो नहीं किया जा रहा। रिपोर्ट के अनुसार नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.