सीमा संदेश#सूरतगढ़। सदर पुलिस ने अवैध असले मामले में तीन अलग-अलग बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपए के ईनामी आरोपी सहित तीन जनों को काबू किया है। इनसे 2 अवैध देशी पिस्तौल व 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। थानाधिकारी रामकुमार लेघा ने बताया कि गश्त के दौरान विशाल कुमार निवासी घमंडिया के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया। दूसरी कार्रवाई में मोहम्मद बक्स उर्फ शहंशाह उर्फ मम्मा निवासी वार्ड नं. 3 सरदारगढ को काबू कर उसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद कर बरामद किए। इसके अलावा एनडीपीएस एक्ट के दर्ज दो वर्ष पुराने में वांछित व जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर की ओर से घोषित दस हजार रुपए के ईनामी आरोपी किशन उर्फ श्रवण निवासी गजसुखदेसर पुलिस थाना जसरासर (बीकानेर) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वह काफी समय से फरार चल रहा था।
अवैध हथियारों सहित दो युवक गिरफ्तार

Leave a Reply