- प्रमुख जनों ने सामूहिक प्रयास बढ़ाने की आवश्यकता जताई
श्रीगंगानगर(सीमा सन्देश)। डॉ. एसएस टांटिया मेमोरियल कैंसर केयर सोसायटी की नई धान मंडी के ट्रेडर्स एसोसिएशन सभागार में हुई कार्यशाला में जागरुकता संबंधी पोस्टर जारी किया गया। इस पर ‘हम सभी ने ठाना है, कैंसर को हराना है’ अंकित है। विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं व्यापारिक संस्थाओं आदि से जुड़े प्रमुख लोगों ने कैंसर की रोकथाम के लिए सामूहिक प्रयास बढ़ाने की जरूरत बताई।
भूपेंद्रपाल आहूजा, आशुतोष गुप्ता, मनीराम सेतिया, पारूल भाटिया, राजीव खेतान, किशोरीलाल सिवान, बबीता कासनिया, पवन अग्रवाल, ओमप्रकाश ढिलोड, उर्मिला कासनिया, संतोष, हेमराज गुरहानी, गुरदेवसिंह भुल्लर, राजीव मिड्ढा, एड. रजत स्वामी, सुरेंद्र धारणिया, मोहनसिंह, राजकुमार जैन आदि कार्यशाला में मौजूद थे। प्रारम्भ में सोसायटी के को-आॅर्डिनेटर हिमांशु खटक ने सभी का स्वागत किया, को-कोआॅर्डिनेटर डॉ. प्रगति सोनी एवं निशांत गर्ग ने आभार जताया।
कार्यशाला में पुरजोर शब्दों में पंजाब से आ रहे प्रदूषित पानी की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया गया। इसके साथ ही सब्जियों आदि में कीटनाशकों और रासायनिक खाद के इस्तेमाल पर चिंता जताई गई। कैंसर के कारणों, लक्षण एवं उपचार के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए समय-समय पर कार्यक्रम करने का भी तय किया गया।
कैंसर केयर सोसायटी का जागरूकता संबंधी पोस्टर जारी

Leave a Reply