फ्लोरेंस नाइटेंगल के आदर्शों को आत्मसात करने की प्रतिज्ञा

फ्लोरेंस नाइटेंगल के आदर्शों को आत्मसात करने की प्रतिज्ञा

सीमा सन्देश#श्रीगंगानगर। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन श्री गंगानगर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर सराफ कॉटेज कॉम्लेक्स राजकीय जिला चिकित्सालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रिंसिपल राजकीय मेडीकल कॉलेज डॉ. पी. के. वैरवाल, अध्यक्ष पी. एम. ओ. डॉ. दीपक मोंगा, विशिष्ट अतिथि डॉ. विजय सिंह फौजदार , तपोवन ट्रस्ट के उदयपाल झाझड़िया, पूर्व नर्सिंग अधीक्षक प्रेम सिंह कुल्हरी, सत्यपाल लखेशर, नर्सिंग अधीक्षक किशोर विनायक, राजेश गोयल,ई टेक प्रोजेक्ट के निदेशक घनश्याम राजपुरोहित रहे। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जिलाध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने बताया कि आधुनिक नर्सिंग की जन्मदात्री मिस फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्मदिवस परे विश्व मे नर्सेज दिवस हर्सोल्लास से मनाया जा रहा है। उपस्थित सभी नर्सेज और नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों ने मिस नाइटेंगल के आदर्शों को आत्मसात करने की प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम में एसोसिएशन के श्याम गोस्वामी, राम कुमार सिहाग, पिलास विश्नोई, रामजीलाल, आनन्द यादव ,राकेश कुमार,शैलेन्द्र शर्मा, बृजलाल, राहुल मोयल , कुलविंदर सिंह, बुध प्रकाश, मैनपाल वर्मा , सुभाष बेनीवाल, महेंद्र मेघवाल , केवल कृष्ण शर्मा, वीना लाडव, निशा भादू , सोमा रानी , रत्नम्मा के के, प्रभदीप कौर , प्रवीण सोनी, सुसम्मा सी. ए, राहुल इंदौरिया ,प्रयाग , मनीष बैरबा सहित जिला चिकित्सालय स्टाफ , जीएनएम और बीएससी नर्सिंग प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.