सीमा सन्देश # श्रीगंगानगर/हनुमानगढ़
श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलों में सुबह और देर रात को आए तेज अंधड़ और बारिश की वजह से कई पेड़ टूट गए तो कई जगह मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। श्रीगंगानगर जिले के सीमा क्षेत्र के कई गांव संगतपुरा, सुजावलपुर, 9 एच बड़ा, हिंदुमलकोट, मटीलीराठान, सोहनेवाला, चार केआरडब्ल्यू आदि क्षेत्रों में बारिश हुई है, वहीं साधुवाली क्षेत्र में भी कई मकानों के मंडेरे टूट गए हैं। बारिश से मौसम काफी ठंडा हो गया।
उधर हनुमानगढ़ जिले में मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। बादल छाने व धूलभरी आंधी चलने से दिन में अंधेरा छा गया और झमाझम बारिश हुई। जिला मुख्यालय व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में मेघगर्जन के बाद हुई तूफानी बारिश के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे। आंधी से टीन-छप्पर उड़ गए और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। जंक्शन में दोपहर ढाई बजे बारिश के साथ ओले गिरे। रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। नोहर-भादरा बेल्ट में भीषण आंधी से जनजीवन प्रभावित हुआ। आसमान में धूल का गुब्बार छा गया। नोहर तहसील क्षेत्र में भीषण तूफानी हवाओं के साथ बारिश हुई। हनुमानगढ़, नोहर, भादरा के अलावा संगरिया शहर में अच्छी बारिश हुई। टिब्बी में भी तूफानी बारिश के समाचार मिले हैं।
यहां गिरे ओळ
हनुमानगढ़ में जिला मुख्यालय के गांव जंडावाली, सूरांवाली, पीलीबंगा के चक पांच एसजीआर में भी बारिश के साथ ओले गिरे। अचानक हुई बारिश व ओलावृष्टि से आसपास के गांवों से लोग-रिश्तेदार आपस में बारिश का समाचार साझा करते नजर आए। इससे पहले सुबह से जिले में चौमासे जैसी भीषण उमस थी। रविवार सुबह की शुरुआत गर्मी और उमस के साथ हुई। सुबह से दोपहर तक तेज गर्मी और उमस ने जन जीवन को प्रभावित किया, वहीं दोपहर करीब ढाई बजे के बाद अचानक मौसम ने पलटा खाया। आसमान में घने काले बादल छा गए और तेज हवा चलने लगी। कुछ देर बाद ही बारिश शुरू हुई। बारिश ने शहर की सड़कों को भिगो दिया, बारिश और तेज हवा चलने से चिपचिपाहट वाली गर्मी और उमस से काफी राहत मिली। अचानक ठंडी हवा व तेज बारिश से सभी में खुशी का माहौल नजर आया।
मेघगर्जन के साथ जमकर बरसे बादल, ओळे गिरे, देर रात तूफान, पेड़ टूटे, मकानों को पहुंचा नुकसान

Leave a Reply