सीमा सन्देश # श्रीगंगानगर
पूर्व केन्द्रीय मंत्री निहालचंद ने रविवार को भारत-पाक सीमा पर स्थित ग्राम 43 पीएस, 41 पीएस, 37 पीएस, 35 पीएस, लक्खा हाकम में ग्रामवासियों से मुलाकात की व बॉर्डर पर तनाव एवं युद्ध की स्थिति देखते हुए उनसे चर्चा कर प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निदेर्शों का पालन करने व ब्लैकआउट करने पर सभी को अति आवश्यक रूप से उसका पालन करने, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने, सेना की गतिविधियों का कोई भी फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर नहीं लगाने संबंधी विषयों पर आमजन को जागरुक किया। निहालचंद ने ग्रामवासियों को विश्वास दिलाया कि भारतीय सेना व केंद्र सरकार हर परिस्थिति का सामना करने में समक्ष है। उन्होंने कहा कि जब-जब सीमा पर तनाव होता है, यहां के नागरिक सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडे रहते है। उन्होंने कहा कि बिना किसी भय के जागरूक व सतर्क रहकर अपने रोजमर्रा के कायों को करते रहे।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने भारत-पाक सीमापर स्थित सरहदी गांवों का किया दौरा

Leave a Reply