बी. एन. विद्यालय में चित्रकला प्रति. आयोजित

बी. एन. विद्यालय में चित्रकला प्रति. आयोजित

सीमा सन्देश# संगरिया। बी. एन. विद्यालय में भारतीय सेना- हमारा गौरव विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने भारतीय सेना के साहस और बलिदान को अपनी कलाकृतियों के माध्यम से प्रदर्शित किया। उद्घाटन विद्यालय के संस्था सचिव संदीप गोदारा एवं प्रधानाचार्य महावीर गोस्वामी ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल बच्चों की कलात्मक प्रतिभा को उभारने में सहायक होती हैं, बल्कि उन्हें देशभक्ति की भावना से भी ओतप्रोत करती हैं। प्रतियोगिता का समन्वयन कर रहे सांस्कृतिक प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा, प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने न केवल अपने चित्रण कौशल को प्रदर्शित किया, बल्कि भारतीय सेना के प्रति अपनी संवेदनाओं और सम्मान को भी रेखांकित किया। उनकी कलाकृतियों में जो भावनाएं उभरीं, वे हमारे देश के वीर जवानों के प्रति गहरी कृतज्ञता को दशार्ती हैं। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में हरप्रीत कौर (कक्षा 11) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यशनदीप (कक्षा 9) ने द्वितीय और आरीन अख्तर (कक्षा 9) ने तृतीय स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग में परनीत (कक्षा 8) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रूपिन्द्र और याशिका (कक्षा 8) ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा हर्षनीत (कक्षा 7) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य महावीर गोस्वामी ने विजेताओं को बधाई दी। विद्यालय प्रबंधन समिति ने विजेता छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.