कौशल में निपुणता हासिल कर आत्मनिर्भर बन सकती है महिलाएं – सोनी

कौशल में निपुणता हासिल कर आत्मनिर्भर बन सकती है महिलाएं – सोनी

सीमा सन्देश# संगरिया। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम व गुरु गोविंद सिंह चेरीटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में संचालित मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत संगरिया में राज क्विक श्रेणी के नि:शुल्क टेली हेल्थ सर्विस कॉर्डिनेटर कोर्स में प्रशिक्षण ले रही महिला प्रशिक्षणार्थियों को नि:शुल्क यूनिफॉर्म व बैग अतिथियों द्वारा वितरित किए गए। सेंटर संचालक डॉ. संजय जिंदल व सुभाष गोदारा ने बताया कि मुख्यातिथि नीलम सोनी ने कहा कि प्रत्येक महिला को अपने जीवन में किसी भी कौशल में निपुणता अवश्य हासिल करनी चाहिए। जब देश की महिला आत्मनिर्भर बनेगी तो देश निश्चित रूप से आत्मनिर्भर बनेगा और विकसित होगा। उन्होंने राज्य सरकार की योजना का लाभ लेने की बात कही। प्राचार्य गुरमीत सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए किसी भी कार्य को पूरी मेहनत और लगन के साथ सीखना आवश्यक है। ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुभाष सुथार ने राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार आधारित जन कौशल विकास कार्यक्रम (फअखङश््रङ) योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवाओं को बाजार-प्रासंगिक कौशल का पर्याप्त प्रशिक्षण प्रदान करके रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इसका उद्देश्य राज्य के भीतर प्रतिभा के विकास के अवसर पैदा करना और अविकसित क्षेत्रों का सुधार एवं विकास करना है। प्रशिक्षणार्थियों ने इस मौके पर अनुशासन व लगन के साथ कोर्स पूर्ण करने की बात कही। सभी अतिथियों ने केंद्र की व्यवस्था की सराहना की। कार्यक्रम में पहलगाम व सेना के शहीदों को श्रंद्धाजलि अर्पित करते हुए मौन रखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.