टिन्नी ट्वायज स्कूल में मदर्स डे पर हुइ प्रतियोगिताएं, विजेता सम्मानित

टिन्नी ट्वायज स्कूल में मदर्स डे पर हुइ प्रतियोगिताएं, विजेता सम्मानित

सीमा संदेश # संगरिया। टिन्नी ट्वायज स्कूल में मदर्स डे बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय व्यवस्थापक पुरूषोतम मिढ़ा ने मॉं को त्याग व बलिदान की देवी बताते हुए कहा कि मॉं का प्यार नि:स्वार्थ होता है। वह अपने बच्चों के लिए हर मुश्किल सहती है और हमेशा अपनी संतान का भला चाहती है। मॉं हमारी पहली शिक्षक है, जो हमें अच्छे संस्कार, नैतिकता और अनुशासन सिखाती है। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं में कक्षा प्रथम व द्वितीय की कविता गायन प्रतियोगिता में अनन्या, दक्षिता ने प्रथम नव्या व विराट ने द्वितीय शिवांश व वंशिका ने तृतीय स्थान कक्षा तीसरी व चौथी की ग्रीटिंग कार्ड बनाओ प्रतियोगिता में नैतिक व कार्तिक ने प्रथम रूद्रा व गुरलीन ने द्वितीय सांबरा व रूहानी ने तृतीय स्थान कक्षा पॉंचवी व छठी की कविता लेखन प्रतियोगिता में रचित व हिमानी ने प्रथम यश्मिता व मानवी ने द्वितीय तेजस व जीविषा ने तृतीय स्थान कक्षा सातवीं व आठवीं की एप्रेन सजाओ प्रतियोगिता में लगन व लक्षिता ने प्रथम नवीन व अंश ने द्वितीय जश्नदीन व महिमा पारीक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.